बड़कागांव : इंटर की परीक्षा में इंटर आर्ट्स कॉलेज के बच्चो ने प्रखंड में अपना परचम लहराया.
खुशी जायसवाल 429 अंक लाकर प्रखंड में टॉपर बनी तो वही इशिका ने 428 अंक लाकर द्वितीय स्थान में रही, पलक कुमारी 425 अंक लेकर तीसरा स्थान लाई. नीलम कुमारी 412 , सोनी कुमारी 407,मनोज कुमार 405 , दिनकर 393, विवेक 384, रोशनी 383, रुचि कुमारी 398, सुनीता 381, रानी 379, सुप्रिया भारती 370 , राहुल 331 अंक लेकर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इनके रिजल्ट से खुश होकर प्राचार्य मो. अली बधाई दी और कहां की कम समय में इंटर आर्ट्स कॉलेज आर्ट्स के क्षेत्र में आगे और बेहतर करेगी,
कॉलेज परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है
इसमें शिक्षक रागिब अफजल, अवधेश सर , मिथलेश सर, रेणु मैम, आमिर सोहेल, बाबर सर, सपना मैम, सोनी तिवारी , शंकर राणा , सुमित सर, जफर इकबाल और कुंवर सर खुशी व्यक्त की और आगे आर्ट्स में बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा.