मुकेश कुमार
पतरातु: आज दिनांक 1 मई 2024 दिन बुधवार को एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक) पतरातू द्वारा अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस यूनियन कार्यालय पतरातू में मनाया गया सर्वप्रथम कामरेड मनोज कुमार महतो के द्वारा संगठन का झंडा तोलन कर बुलंद नारों के साथ शहीद साथियों को लाल सलाम एवं श्रद्धांजलि दिया गया वही कार्यक्रम में उपस्थित भाकपा अंचल सचिव सह एटक राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड मनोज कुमार महतो ने कहा कि आज पूरे देश में मजदूरों के अधिकारों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन हो रहा है जहां केंद्र सरकार श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूर विरोधी नीतियां बना रही है वही दूसरी ओर निजी करण के बहाने रोजगार एवं मजदूरों के सुविधाओं में कटौती कर रही है एवं फिर से आज मजदूरों को गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है आज एक बार फिर शिकागो के शहीदों को याद कर नए क्रांति का शुरुआत करने की आवश्यकता है वही यूनियन के सदस्यों ने मई दिवस को लेकर उत्साह देखने को मिला एव एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई गई। मनोज कुमार महतो, रमेश महतो, मनोज पहान, नरेश बेदिया, किशोर कुमार महतो, अलीम अंसारी, दिलीप महतो, सेवालाल बेदिया, जय नंदन सिंह, भूगोल राठौर, सूरज महतो, उमेश महतो, रामेश्वर यादव, राजपाल कुमार, जगदेव महतो, राम बेदिया, सुरेंद्र महतो ,राहुल करमाली, ओम प्रकाश साहू, जगदेव महतो, नसीम अंसारी, अर्जुन महतो, अर्जुन प्रसाद, सीताराम, अखिलेश, संजय, भारत, महावीर महतो, परमानंद, उमेश करमाली, मिथिलेश कुमार, सुमित कुमार, अलीम कुमार, विकास आदित्य कुमार, मुकेश कुमार, रहमान, जितेंद्र, रवि, अनिल, दीपक, वीरू यादव, संजीव, राजेंद्र, रजवार, मोहन, जयप्रकाश, योगेश, बैजनाथ, शेखर आदि लोग मौजूद रहे।