कतरास : किड्स केयर में आज श्रमिक दिवस मनाया गया। किड्स केयर एवं सतीश वर्मा स्मृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती अनिता वर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। शिक्षिका मुन्नी कुमारी ने मंच संचालन करते हुए आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के योगदान की प्रशंसा की और बताया कि यही वह कौम है जो सालों भर बतौर श्रमवीर कार्य करते हैं। अजय राणा ने श्रमवीर सर्वेशवर विश्वकर्मा, शेषनाथ विश्वकर्मा, सर्वजीत सिंह,अभय कुमार सिंह, राजकुमार, विरेन्द्र शर्मा, मो. सरफराज, अकरम,आकाश,प्रभु , श्यामा बाल्मीकि को ,श्रीमती अनिता वर्मा ने श्रीमती कंचन देवी, रीता देवी, गीता देवी को, शिक्षक द्वय सोमेन सिन्हा एवं निर्मल कुंभकार ने सुरेश पासवान, मनोज रवानी,मिन्टी, पशुपति शर्मा को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शिक्षिका रोशनी कुमारी ने श्रमिक दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्यामा बाल्मीकि ने अपने मधुर स्वरों में कई गीत गाकर उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। धन्यवाद ज्ञापन भावना गंभीर ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका शिवली सरकार, मिस बुलन, काजल कुमारी, रीता कुमारी, आकांक्षा गुप्ता आदि मौजूद थे।