जी एम जी सी साहा ने जल्द दूसरी ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया
कतरास: सोनारडीह हॉल्ट के समीप हडकुप भट्ठा में लगभग 9:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण बी सी सी एल का वर्षो पुराना लगा 1000 KB के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग इतना भयानक थी कि आसपास के ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल हो गया ।ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया ।यह क्षेत्र बीसीसीएल के एरिया 3 के दायरे में आता है। इस ट्रांसफार्मर से सोनारडीह बढ़ई बस्ती, हड़कुप भट्ठा ,खास टुंडू आदि गांव में बिजली की आपूर्ति होती थी ।टुंडू पंचायत के मुखिया के द्वारा जी एम जीसी शाह से बात करने पर जीएम साहब ने जला हुवा ट्रांसफरमा हटा कर दूसरी ट्रांसफार्मर जल्द लगवाने का आश्वासन दिए हैं।