श्रमिक दिवस पर कोल उत्पादन और डिस्पैच के मामले मे आम्रपाली और मगध का बजा डंका, आठ अवार्ड मिले

टंडवा:श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में सी सी एल मुख्यालय रांची में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे कोल उत्पादन और डिस्पैच के मामले मे मगध और आमरपाली को आठ पुरस्कार मिले।उक्त कार्यक्रम में सी सी एल के नवनियुक्त अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एन के सिंह एवम अन्य निदेशक मंडल के नेतृत्व में सी सी एल के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभागीय तथा कांट्रेक्टर कर्मियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया और साथ ही विभिन्न क्षेत्रों को भी उनके विगत पिछले वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किये गये।

 

इसी क्रम में आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र को महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पूर्ण सी सी एल में निम्नांकित श्रेणी में बेस्ट एरिया का तीन अवार्ड मिला। प्रथम पुरस्कार OB removal growth,दूसरा

प्रथम पुरस्कार coal despatch growth

और तीसरा द्वितीय पुरस्कार coal production growth

उक्त कार्यक्रम में आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र के तरफ से के के पांडा, राकेश कुमार, अनूप भगत, दिगंबर यादव, राजेश कुमार, मोहसिन रजा, आलोक रंजन एवम अन्य शामिल थे।

Related posts