जमशेदपुर : जिले के शत प्रतिशत मतदाता आगामी 25 मई को मतदान करने बूथ तक पहुंचें, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन का सभी वर्गों के मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास है। इसी क्रम में गुरुवार डीडीसी सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने बीएलओ एवं सीएससी संचालक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से प्रतिदिन कोई न कोई गतिविधि संचालित करें। गर्मी को देखते हुए प्रयास करें कि रात्रि चौपाल या सुबह 10 बजे तक तथा संध्या के समय सार्वजनिक स्थनों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। साथ ही हाट-बाजार में जाकर लोगों के बीच मतदान का संदेश पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि 6 मई को वोट सभा आयोजित कर लोगों को इस बार सुबह 7 से शाम 5 बजे यानी दिन भर मतदान की सुविधा से अवगत कराएं। बूथ पर पेयजल, शेड, शौचालय, हेल्प डेस्क आदि की भी जानकारी दें कि उनकी सुविधा के लिए प्रशासन तत्परता से कार्य कर रही है। साथ ही निर्देशित किया गया कि बीएलओ मतदाता पर्ची वितरण के समय सभी घरों में ‘मैं भी वोट देने जाऊंगा’ का स्टीकर चिपकायेंगे तथा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। मतदाता पर्ची में मतदाता का नाम, मतदान केन्द्र, पोलिंग बूथ संख्या, मतदान की तारीख आदि का ब्यौरा अंकित होगा। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी भी मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...