जमशेदपुर : ओलीडीह थाना अंतर्गत संकोसाई में 15 वर्षीय नबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पीड़ित नाबालिग का पड़ोसी हैं। वहीं मामले का खुलासा नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ। जिसके बाद परिजन उसका गर्भपात करवाने की फिराक में थे। मामले में परिजनों के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल और कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया है। मामले में बताया जा रहा है कि पीड़ित नाबालिग का पड़ोसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच आरोपी ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। जिससे वह गर्भवती हो गई और फिर परिजनों को उसके गर्भवती होने की बात पता चली। अभी परिजन उसका गर्भपात कराने की सोच ही रहे थे कि इसकी भनक पुलिस को भी लग गई। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...