सिमरिया: खबर प्रकाशित करने पर दैनिक अखबार के पत्रकार मोकीम अंसारी को प्रगति सेंट्रल स्कूल कुट्टी के संचालकों के द्वारा शनिवार को मारपीट की गयी. जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया. पत्रकार को घायल अवस्था में भाई तबारक अंसारी घटनास्थल से उठाकर थाना लाया. इसके बाद घायल पत्रकार का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. इस संबंध में पत्रकार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करवाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. आवेदन में उन्होंने कहा कि तीन मई को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश के बाद भी बच्चो के स्कूल खुले रहने पर प्रगति सेंट्रल स्कूल कुट्टी से संबंधित खबर चार मई को प्रकाशित किए थे।खबर छपने के बाद मेरे मोबाइल पर सुबह सात बजे नरेश महतो फोन कर स्कूल बुलाया था. करीब साढ़े आठ बजे स्कूल पहुंचते ही पहले से घात लगाये डाड़ी गांव के योगेंद्र महतो सहित चार पांच आदमी हम पर हमला बोल दिये. बाइक पर ही
रहने के कारण अपना बचाव नहीं कर पाये.इस दौरान लोग मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट किया. पॉकेट में रखा विभो का मोबाइल, 22 सौ रूपये लूट लिए. बाइक सहित जमीन पर गिर जाने से बेहोशी की हालत में छोड़कर हमलावार भाग गये. इस बीच मेरा भाई तबारक पीछे से सिमरिया आ रहा था, वही उठाकर सिमरिया थाना पहुंचाया. पत्रकार ने इसकी प्रतिलिपि एसडीओ और एसडीपीओ को दी. एसडीपीओ ने आश्वासन दिया की जल्द आरोपियों के खिलाफ करवाई की जाएगी। इस घटना के बाद पत्रकारों का एक दल संबंधित अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग की है कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है