मो शमसुद्दीन अंसारी ने जदयू की सदस्यता लेकर घर वापसी की
कतरास: श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तोपचांची प्रखंड के समाजसेवी और पूर्व जदयू नेता शमसुद्दीन अंसारी ने जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थिति में जदयू पार्टी में शामिल हो कर घर वापसी की । इस दौरान दीप नारायण सिंह ने मो शमसुद्दीन अंसारी को सदस्यता रसीद दे कर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी । इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि मो शमसुद्दीन अंसारी का जदयू पार्टी में स्वागत है। ये पूर्व में जदयू पार्टी में थें। किसी कारणवश ये दुसरे जगह चले गए थें। आज फिर से जदयू पार्टी में शामिल हो गए हैं। इनके पार्टी में शामिल होने से टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक समाज में पार्टी मजबूत होगी। जिसका लाभ लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को मिलेगा। इस अवसर पर जदयू अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इम्तियाज खान, जदयू धनबाद जिला महासचिव संजय दे, बाघमारा प्रखंड जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष जमशेद अंसारी, शब्बीर अंसारी, सुभाष सिंह, अभीषेक कुमार, आदि उपस्थित हुए।