डीडीसी ने किया प्रखण्ड के विभिन्न सीएपीएफ क्लस्टरो एवं बूथों का निरीक्षण 

संजय सागर

बड़कागाँव: डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न बूथों एवं सीपीएस कलस्टरो का निरीक्षण किया. प्रखंड के 10+2 हाई स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय होरम सांढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसाई बलिया, +2 उच्च विद्यालय हरली, राजकीय उत्क्रमित मध्य नापोखुर्द सहित अन्य विभिन्न सीएपीएफ क्लस्टर एवं बूथ का निरिक्षण किया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल भी मौजूद थे.

डीडीसी प्रेरणा दिक्षित व बीडीओ जितेंद्र मंडल के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय में छात्राओं का काउंसलिंग क्लास लिए छात्राएं काफी प्रोत्साहित हुई.साथ ही साथ साइंस लैब, लाइब्रेरी देने की बात मेरे द्वारा कही गई.वार्डन एवं छात्राओं के द्वारा बाउंड्री वालों की भी बात की गई जिसे संज्ञान में लिया गया. मौके पर हरली पंचायत मुखिया कविता देवी,नयाटांड पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अजित महतो, बीपीओ अरुण पासवान, संदीप सिंह, वार्डन लीलावती कुमारी, किरण कुमारी, संगीता कुमारी, विनीता कुमारी, रुबी कुमारी, चिंतामणि महतो, प्रमोद कुमार कुशवाहा ,सीताराम महतो सहित अन्य लोगों उपस्थित थे.

Related posts