2151 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश मे भाग लिया.
श्रीमद् भागवत कथा वाचक परम पूज्य स्वामी हंसानंद गिरी जी महाराज व आचार्य स्वामी आदित्याचार्य जी महाराज के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
सिमरिया: बगरा पिपराडीह गांव स्थित सती मंदिर में शुक्रवार को आयोजित नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा मे भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह, जिप सदस्य देवनंदन साव, झामुमो नेता मनोज चंद्रा सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि सहित विभिन्न गांव के 2125 महिलाये शामिल हुई। सभी अपने माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण और जयकारा का जयघोष करते हुए केशव-बहिया उत्तर वाहिनी नदी के लिए प्रस्थान किये। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए बगरा मोड होते हुए नदी पर पहुंचे, देवी स्थान से यात्रा निकलने पर गांव के चौक चौराहों पर कलश यात्रा देखने के लिए सड़क के दोनो तरफ लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।
यज्ञाचार्य आदित्य महाराज ने विधिवत घाट पर गंगा पूजन व वैदिक मंत्त्रोउच्चारण के पश्चात कलश में जल संग्रह कराया गया। इस शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, जय श्री राम, हरे रामा हरे कृष्णा, आदि जयकारे गुंजते रहे, कलश यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पहुंचा जहां परिक्रमा के पश्चात कलश स्थापित किया गया । कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालूओ के लिए आयोजक मंडली की ओर से शरबत, पेयजल, एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई थी ।
आसपास के दर्जनों गांव में भक्ति व उत्साह का माहौल बना हुआ है इस कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए कमेटी का विस्तार किया गया है। यज्ञ को सफल बनाने में संयोजक-राम भजन प्रसाद,तेज नारायण प्रसाद, अध्यक्ष- किशोरी प्रसाद उपाध्यक्ष- दुखी प्रसाद (वकील) सचिव- आदित्य प्रसाद, उपसचिव-सुनील प्रसाद, कोषाध्यक्ष- श्याम सुंदर विश्वकर्मा, इसके अलावे नरेश सिंह, मनोज सिंह, नंदकिशोर सुलभ, उमाशंकर सिंह, राजेश प्रसाद, आलोक रंजन, मिथिलेश प्रसाद, लवकेश प्रसाद, ध्रुव प्रसाद, सुनील प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, सूर्य बली प्रसाद, श्याम प्रसाद, प्रभात कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह, पप्पू सिंह, प्रमोद कुमार सिंह इत्यादि लोगो ने अहम भूमिका निभाई।