गोमो: चिरंजिवी और विष्ण के छठें अवतार भगवान परशुराम जी का जन्माेत्सव शुक्रवार काे धैया स्थित आमंत्रण में विप्र सेना महिला प्रकाेष्ठ के तत्वावधान में मनाया गया। इस अवसर पर दर्जनाें लाेगाें ने भगवान परशुराम की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा कि ब्राह्मणाें के लिए गर्व की बात है कि भगवान परशुराम के हमलाेग वंशज हैं। वहीं वैभव सिन्हा ने कहा कि भगवान परशुराम हमारे लिए आदर्श हैं।
कार्यक्रम में सबसे पहले दीप प्रज्जवलित किया गया। इसके बाद एक-एक करके लाेगाें ने पुष्प और माला चढ़ाकर भगवान का जन्माेत्सव मनाया। इस अवसर पर नीलम मिश्रा, प्रियंका रंजन, तारा पाठक, एसके पाठक, प्रभात सुराेलिया, रंजीत पांडेय, श्यामली पांडेय, मंजू तिवारी, राधेश्याम तिवारी, गुंजन सिंह सहित दर्जनाें लाेग उपस्थित थे।