हजारीबाग: लोकगीत अधिकार पार्टी के प्रत्याशी कुंज बिहारी साहू ने पतरातू प्रखंड के विभिन्न गांवों को दौरा किया जैसे पतरातु, टेरपा, सकूल, किरीगडा,टोकीसुद,,पारगढा,बांसल भुरकुंडा, लाड़ी चीकोर, गिदी हेसालौन्ग, चुम्मा, कनकी, रिक्वा,लूंरगा ,लाठियां। आदि गांवों को दौरा करते हुए कहा कि अब कांग्रेस और बीजेपी पर जनता का भरोसा उठ गया है इसलिए लोकहित अधिकार पार्टी को क्रम संख्या 5 में सेव छपा वोट करें और अपने हक और अधिकार को निशुल्क शिक्षा, निशुल्क चिकित्सा सामाजिक न्याय ही सर्वोपरि है जो आज तक वंचित रखा गया है। इसलिए कुंज बिहारी सब को भारी से भारी मतों से विजय बनावे। वही हजारीबाग लोकसभा प्रभारी रामविलास सामने चौपारण प्रखंड के विभिन्न गांवों को दौरा करते हुए कहा कि यहां के गरीबों को रोजगार शिक्षा से वंचित रखा गया है इसलिए अपने अधिकार को पाने के लिए क्रम संख्या 5 में सेव छाप पर बटन दबाक भारी मतों से विजय बनावे।