राज्यपाल ने शोक संवेदना व्यक्त की
मेदिनीनगर: पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में बीती रात हुई विस्फोट की घटना में चार मासूम बच्चे सहित एक व्यक्ति की मौत हो गई है।इनके मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल छाया हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पलामू जिले की यह घटना पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है।पलामू के इस घटना को लेकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी संवेदना जताते हुए ट्वीटर हैंडल एक्स पर लिखा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है की पलामू जिला के मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में विस्फोट की घटना में चार बच्चे समेत पांच लोगों की मृत्यु से मर्माहत हूँ। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।वही पांचों व्यक्ति के मौत के बाद सोमवार की सुबह शहर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पांचों शव का पंचनामा कर अपने देखरेख में सभी शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप है। बताते चलें कि पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा गांव में बीती रात कबाड़ी काटने के दौरान विस्फोट की घटना हुई थी।इस विस्फोट में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। जिन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सको ने एक घायल बच्चा मजीद अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया था। परिजनों के द्वारा रांची रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही माजिद अंसारी की मौत हो गई।वही इस घटना के बाद से पुलिस घटना से संबंधित मामले की छानबीन में जुट गई है।