मेदिनीनगर: पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रत्येक बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी रही और मतदाता उत्साहित दखे। वहीं जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर के मुख्य बाजार बंद रहे। इक्का-दुक्का दुकाने को छोडकऱ शेष दुकाने बंद रही।ऐसे में बाजार में सन्नाटा छाया रहा।सुबह से ही बाजारों में दुकानें नहीं खुली। सार्वजनिक अवकाश होने के चलते व्यापारियों ने भी स्वैच्छा से अपने प्रतिष्ठान व दुकानो को बंद रखा। हालांकि मेडिकल व दुध डेयरी खुली रही लेकिन किराणा दुकाने बंद रही। ऐसे में दुकानों पर जरूरी सामान लेने पहुंचे ग्राहकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।व्यापार महासंघ के आह्वान पर व्यापारियों ने मतदान करने के लिए अपने दुकान व प्रतिष्ठान को दिन भर बंद रखा।शहर के मुख्य बाजार में दुकाने बंद नजर आई। बाजारों में मतदान का असर देखने को मिला। सुबह से मतदान के कारण बाजार नहीं खुले चाहे कपड़ा की दुकान हो या फिर किराना की दुकान हर दुकान बंद रही। हालांकि इस दौरान मेडिकल स्टोर खुले रहे।वहीं लोकतंत्र के महापर्व मतदान को लेकर क्षेत्र में देर शाम तक बाजार बंद
रहा। स्थिति ये रही कि सुबह सोमवार की सुबह 11 बजे तक मुख्य मार्ग पर भी सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि इस दौरान सडक़ों पर वाहन जरूर दौड़ते दिखाई दिए। दूर-दूर तक सडक़ मार्ग सूने रहे।वाहनों के आवागमन नहीं होने तथा अधिकांश दुकानें बंद होने से सड़कों पर वीरानगी छाई रही। इक्के-दुक्के लोग पैदल, बाइक व अपने निजी कार से आते-जाते दिखाई दे रहे थे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं आम जनजीवन सामान्य रहा तो कहीं बाजार बंद होने से सन्नाटा पसरा रहा। वहीं सड़कों पर प्रशासन की गाड़ियां दौर लगा रही थी। पुलिस की गाड़ी व सायरन की आवाज से शरारती तत्व दुबके रहे।