बड़कागांव : प्रखंड के चेपाकला गांव में मंडा पूजा मानने को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्य अनिकेत नायक ने किया.
मुखिया अनिकेत नायक ने कहा कि मंडा पूजा संस्कृति व परंपराओं का प्रतीक है मंडा पूजा , चेपाकला गांव में विगत 150 वर्षों से मंडा पूजा मनाया जा रहा है.
17 जून को मेला का आयोजन किया जाएगा.
फुलखुंदी व दहकते अंगारों पर पैदल चलकर मंडा पर्व के खंभे में लगे लाठ में शिव भक्त झूलेंगे.मौके पर मुखिया अनिकेत कुमार नायक दिनेश्वर महतो, योगेन्द्र साव,बिजू महतो,मनोज साव,रामलखन करमाली,शतीस कुमार,अजित तुरी,निन्कु भुइया, दीपक कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.