हमारा सांसद ऐसा हो जो बेरोजगारों को रोजगार दिला सकें : अंगेश महतो

गोमो: धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड निवासी अंगेश महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में बेरोजगारी व पलायन चरम पर है, क्षेत्र की दशा दिशा को सुदृढ़ता के लिए सही नितृत्वकर्ता की आवश्यकता है। जो बेरोजगारों की समस्या तथा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और महिलाओं का सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर कार्य कर सके। हमारा सांसद ऐसा हो जो बेरोजगारों को रोजगार दिला सकें और युवाओं के लिए शिक्षा के अत्याधुनिक केंद्रों की स्थापना कर सके।

Related posts