सिमरिया: शिवपुर कठौतिया न्यू बीजी रेल लाइन के प्रभावित सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द के किसान भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह से मिलकर अपना दुख दर्द सुनाया।प्रभावितों ने कहां की गांव के गैरमजरूआ खास जमीन से शिवपुर कठौतिया रेल लाइन गुजर रही है। इसमें लगभग 30 एकड़ गैरमजरूआ खास बंदोबस्त व भुदान जमीन का अधिग्रहण किया गया है। यह जमीन किसानों के जीव कोपार्जन का एकमात्र साधन है । वही इस जमीन पर लगभग दो दर्जन मकान,कुंआ, चापाकल व अन्य संरचना बने हुए हैं । इस जमीन पर रेलवे बिना मुआवज भुगतान के निर्माण करना चाह रही है। घर, जमीन के मुआवज की मांग को लेकर प्रभावित किसान पिछले 23 मई से धरना पर बैठे हैं । इस दौरान किसान प्रशासन और राज्य सिहासन तक अपनी पीडा को रखे,परंतु अब तक कोई सुनवाई नही हुई। किसानो की व्यथा सुनने के बाद श्री सिंह ने कहां की मै भी किसान हूं। किसानो का दर्द समझता हुं।हमे अवसर देते है तो आपका आवाज पार्लियामेंट मे जरुर उठेगा। चुनाव के बाद आपका हक मिले इसके लिए मै संबंधित अधिकारियो और आंदोलनकारियो से मिलुंगा। किसी किसान का हक और अधिकार भाजपा सरकार मे लुटा नही जायेगा। बल्कि किसान की आय बढे इसके लिए केंद्र सरकार दृढ़संकल्पित है। आप निश्चित होकर हमे वोट देकर चौकीदार नियुक्त करे ताकि मै क्षेत्र का पहरेदारी कर सकुं। किसान आश्वासन के बाद प्रभावित नर्मदेश्वर सिंह, नरेश कुशवाह, गेंदो राणा,सुधीर सिंह आदि ने कहां की टंडवा सिमरिया पथरगद्दा गिद्धौर प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांव के किसान प्रभावित है। अब तक निर्वाचित प्रतिनिधी सुध नही लिये जबकि प्रत्याशी होकर पुरा आश्वासन से प्रभावित किसान काफी खुश है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...