गिरिडीह झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो ने गोमिया विधान सभा में तूफानी दौरा कर जनता से मिलकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की 

गोमिया के जनता ने झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो को गिरिडीह से जिताने का संकल्प लिया

धनबाद: गिरिडीह लोक सभा के झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो गोमिया विधानसभा के गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम(दलाल टोला), साडम(इस्लाम टोला), नैना टांड़, झिरकी( रविदास टोला) आदि विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जनसंपर्क अभियान को गति दी एवं लोगों के बीच जाकर उनसे संवाद किया. श्री महतो ने कहा आगामी 2024 लोकसभा चुनाव हेतु आप सभी से अपने पछ में समर्थन करने का अपील की। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने स्नेह और पूर्ण समर्थन देने का वचन दिया।इसपर कहा मैं तमाम जनता, भाई बंधु, माता बहनों को हृदय से अभिवादन करता हूं।गिरिडीह लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को क्रम संख्या 3 में तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनायें ।दूसरी ओर लोकसभा चुनाव को लेकर अपने विधानसभा व लोकसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है

Related posts