धनबाद कोयला नगर टी वी टावर कॉलोनी में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया 

धनबाद: मंगलवार को धनबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पति व बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह धनबाद के कोयला नगर स्थित टीवी टावर कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से मिले. जनसंपर्क में देखते ही देखते हैं भीड़ सभा में तब्दील हो गई.सभा का नेतृत्व विकास कुमार सिंह कर रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं को अनूप सिंह ने ध्यान पुर्वक सुना. श्री सिंह ने जल्द से जल्द समस्याओं को निजात दिलाने का आश्वासन दिया. अनूप सिंह ने कहा उनके प्रत्याशी अनुपमा सिंह मैदान धनबाद से जीतते है तो क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास करेंगे. और धनबाद के लोग मुलभुत समस्याओं से मरहूम है उसे हर हाल में पूरा किया जायगा.श्री सिंह ने कहा ढुल्लु महतो गरीब का बेटा कहता है. सबसे ज्यादा गरीब उन्ही के द्वारा पड़ताड़ीत हुवा है.अंत में उपस्थित लोगो से अनुपमा सिंह के पछ में वोट देने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में सैकड़ो लोग मौजूद थे.

Related posts