मतदाता जागरूकता संदेश के साथ मनाया माधुरी का जन्मदिन
जमशेदपुर : धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का जन्मदिन उनके प्रशंसक पप्पू सरदार द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश के साथ मंगलवार साकची हंडी लाईन स्थित मनोहर चाट दुकान में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मतदान जागरूकता से संबंधित कई प्रकार के संदेश लिखे बैनर व पोस्टर समेत आकर्षक मिट्टी से बनी कई मूर्ति से दुकान को पाट दिया गया हैं। जिसके तहत पहले दिन मंगलवार की संध्या माधुरी की लंबी उम्र के लिए पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा दुकान में भगवान श्री गणेश की पूजा की गई। भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा भी वोट देने के लिए जागरूक कर रही हैं। वहीं रात्रि 9 बजे मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश लिखे पोस्टर के साथ आदिवासी समाज की महिलाओं द्वारा सरहूल नृत्य किया गया। साथ ही रात्रि 10.30 बजे केेक कटिंग का कार्यक्रम हुआ। इसी तरह दिन भर मतदान जागरूकता संदेश लिखे पोस्टरों के साथ सेल्फी लेने की खासकर महिलाओं एवं युवतियों में होड़ लगी रही। जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट में 25 मई शनिवार को लोकसभा का चुनाव होगा और तब तक मतदाता जागरूकता संदेश दुकान में लगे रहेंगे। वहीं दूसरे दिन बुधवार सुबह 10 बजे करनडीह स्थित चेशायर होम में रहने वाले दिव्यांगो को भोजन कराकर और उपहार देकर उनके साथ माधुरी की जन्मदिन की खुशियां बांटेंगे। हर साल की तरह इस साल भी 15 मई बुधवार की संध्या में निःशुल्क चाट का वितरण किया जाएगा। मालूम हो कि पिछले 28 सालों से हर वर्ष माधुरी का जन्मदिन मनाते आ रहे शहर के पप्पू सरदार की माधुरी की भक्ति के रूप में अंतर्राष्ट्रीय पहचान बन चुकी है। इसे सफल बनाने में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कई शुभचिंतकों का सहयोग प्राप्त हुआ हैं।