जमशेदपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर ओआईसी, ईसीएचएस एवं एडीएम सीओएमडीटी से मुलाकात की। इस दौरान ईसीएचएस ने कहा कि आप सभी पूर्व सैनिक जानते ही हैं कि क्या सभी जगहों पर जमशेदपुर जैसे ही हालात हैं। साथ ही अपने साथी दवा की अनुपलब्धता के बारे में भी चर्चा हुई। जिसपर ओआईसी ने अविलंब इस बारे में बात कर आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर इसे उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी। सैनिक कल्याण से जुड़े कुछ पत्र की कॉपी भी हमें दी गई। इसी तरह एडीएम सीओएमडीटी से भी इन सब बातों की चर्चा की गई। जिसके बाद यह निर्णय भी लिया गया कि हर माह एक प्रतिनिधिमंडल ईसीएचएस से जुड़े मुद्दों के लिए ओआईसी से मिलेगा। मौके पर अनिल कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार, एसके सिंह, मनोज कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...