बिरसानगर में छापेमारी कर उत्पाद विभाग ने 100 लीटर चुलाई शराब किया जब्त 

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार छापेमारी के लिए गठित विशेष दल ने मिली गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिरसानगर थानांतर्गत नुतनडीह व मनपीटा जंगल में दुखू महतो द्वारा वृहद पैमाने पर संचालित अवैध महुआ चुलाई शराब की दो भट्टीयों को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान मिट्टी में गाढ़कर रखे गए ड्रमों में कुल 14000 किलो जावा महुआ को भी नष्ट कर दिया गया। साथ ही प्लास्टिक के बड़े-बड़े थैलों में रखे तैयार अवैध चुलाई शराब कुल 100 लीटर को घटनास्थल से बरामद किया गया। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही संचालक फरार होने में सफल रहा। जिसके विरुद्ध विभाग ने मामला भी दर्ज कराया है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद प्रेम प्रकाश उरांव, रामदास भगत, अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, प्रभारी अवर निरीक्षक रामदेव पासवान समेत प्रतिनियुक्त उत्पाद सिपाही शामिल थे।

Related posts