लोकसभा आम चुनाव को सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वीप कोषांग के द्वारा सिद्धो कान्हू पार्क के पास आमंत्रण पत्र का किया वितरण

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर स्वीप कोषांग के द्वारा सिद्धो कान्हू पार्क के पास आमंत्रण पत्र वितरण किया गया।जिसमें लोगों को बताया गया कि लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। 01 जून 2024 को पाकुड़ जिले में सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदान होगा। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि इसमें सभी मतदाता की भागीदारी हो। मतदाताओं की सुविधा के लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, छाया के लिए टेंट एवं रैंप की व्यवस्था की गई है, ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य 12 प्रकार के पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, फोटो पेस्टेड पेंशन कार्ड, गर्वनमेंट सर्विस कार्ड, फोटो युक्त पासबुक, स्मार्ट कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, ऑफिशल आइडेंटिटी कार्ड, यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड आदि के माध्यम से आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। और अनुरोध किया गया है कि मतदान की तिथि को अपने बूथ पर जाकर अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें इसी से हमारे देश का लोकतंत्र मजबूत होगा।

Related posts