जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में बुधवार डीडीसी सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने स्वीप कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगला 10 दिन काफी महत्वपूर्ण है। कार्ययोजना बनाते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलायें। इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का भी जांच करने का निर्देश पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाने का एक ही उद्देश्य है कि जिले के प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाया जाए। जिससे वे 25 मई को अपने परिवार के साथ मतदान करने बूथ पर पहुंचें। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में एक बार फिर आवासीय सोसायटी, सामाजिक संगठन, बूथ अवेयरनेस ग्रुप, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, विभिन्न एसोसिएशन, स्कूल व कॉलेज, ट्रांसजेंडर, एनजीओ, बस व ऑटो एसोसिएशन, पीडीएस दुकान, प्रज्ञा केन्द्र, विभिन्न क्लब, रेस्टोरेंट आदि को नॉक करें। ताकि मतदाता जागरूकता अभियान को गति मिल सके।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...