मतदान से ही पूरा होगा संविधान का मूल उदेश्य – दिलीप अग्रवाल
भुरकुंडा: लोकतंत्र के महापर्व मे मतदान को लेकर रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अध्यक्ष विनय अग्रवाल, संयुक्त प्रतिनिधि मंडल टीम व चैंबर कार्यकारिणी सदस्य दिलीप अग्रवाल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंको, उधमियों व निवासियों को मजबूत मतदान सुनिश्चित करने में सामूहिक जिम्मेदारियों को रेखांकित किया। व जागरूकता हेतु पोस्टर व मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। श्री अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि रामगढ़ व कोयलांचल का व्यापारिक समुदाय अपने परिवारों, दोस्तों, और कर्मचारियों के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने की अपनी प्रतिबद्धता मे एकजुट रहे। चैंबर के अपने चलने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुये कार्यकारिणी सदस्य दिलीप अग्रवाल ने सभी से आगामी चुनावों द्वारा प्रस्तुत अवसर का लाभ उठाने और २० मई को 100% मतदान के प्रयास करने का आह्वान किया। जागरूकता अभियान के तहत व्यापारियों के प्रतिष्ठानों, बैंको, शोरूमों मे मतदाता जागरूकता पोस्टर लगाये गये। उन्होने बताया कि इन प्रयासों का उदेश्य सूचित व सक्रिय नागरिकता की संस्कृति को बढावा देना, व्यक्तियों को मतपेटी मे अपनी आवाज उठाने के लिये सशक्त बनाना है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अशोक कुमार, अधिवक्ता राॅकी अग्रवाल, रिंकु वर्णवाल, विजय वर्णवाल, शिव गुप्ता, उदय सिंह, यादव यादव, शिव कुमार समेत दर्जनों स्थानीय व्यवसायी व लोग मौजूद थे।