जमशेदपुर : देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक दिवसीय पूर्वी सिंहभूम दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की पुख्ता तैयारी की जा रही है। वहीं घाटशिला के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल में सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रिफिंग कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। माननीय प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ हैलिपेड व आस-पास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ब्रीफिंग में सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सजग, तत्पर एवं अनुशासन के साथ दायित्व के निर्वहन का निर्देश भी दिया गया। साथ ही वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने ड्यूटी स्थल में अपने वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...