पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ ने मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य का किया सत्यापन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देश पर जिले के सभी मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची (Voter Information Slip) का वितरण किया जा रहा है। इसे शत-प्रतिशत मतदाताओं को सुनिश्चित करना है। मतदाताओं के बीच इसका वितरण कार्य का शनिवार को सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ, हिरणपुर अपने क्षेत्र के मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्ची वितरण का सत्यापन किया। हिरणपुर बीडीओ ने घर- घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची का सत्यापन तथा जांच किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने वितरण कार्य में लगे बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को निर्देश दिया कि मतदाता पर्ची प्रत्येक मतदाता की दी जाए। इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो। लापरवाही होने पर संबंधित बीएलओ के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।