भय भूख भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी के खिलाफ यह चुनाव है 25 तारीख को जनता इसका जवाब देगी: रोहित यादव
कतरास: महागठबंधन के गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी श्री मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में रोहित यादव का तूफानी दौरा जारी है. इसी कड़ी में आकाशकिनारी चार नंबर में भव्य सभा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोहित यादव जी उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि भय भूख और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह चुनाव है बेरोजगारी के खिलाफ यह चुनाव है 25 तारीख को जनता इसका जवाब देगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता परेश दसौंधी तथा संचालन सोनू शर्मा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश चौहान, अर्जुन मुखिया, धनंजय पासी, धनंजय रामजाने सहित अनेक लोग उपस्थित थे.