धनबाद: कतरास बाघमारा विधानसभा अंतर्गत पत्थरगड़िया पंचायत के आमटांड बस्ती में श्री संतोष कुमार महतो जी के नेतृत्व मैं 18 महिला समहू के समर्थन हेतु कार्यक्रम किया गया। और सभी महिलाओ ने एक सुर मैं कहा श्री चंद्र प्रकश चौधरी जी कों जिताना है और मोदी जी के हाथों कों मजबूत करना है. मोदी जी ने हमलोग के सम्मान के लिए बहुत काम किये है. श्री चंद्र प्रकश चौधरी जी ने नल जल योजना के तहत हमारे पंचायत के घर घर मैं जल पहुंचने का काम किये है। इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप मैं गिरिडीह लोकसभा के NDA प्रत्याशी श्री चंद्र प्रकाश चौधरी जी के बड़े भाई श्री.रौशन लाल चौधरी जी उपस्थित रहे. साथ मैं महुदा क्षेत्र के लोकप्रिय जिला परिषद्(पूर्व) सह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य श्री संतोष कुमार महतो जी, पंचायत के उप मुखिया मनोज महतो, वार्ड सदस्य शुलेखा देवी, जानकी देवी, बिनोद सिंह(सभा कों संचालन किये),अभिमन्यु महतो, धीरेन महतो, भगीरथ महतो, कपिल महतो, डब्लू महतो, सोहन महतो, आनंद महतो, गणेश महतो, पाण्डु महतो, गाजू महतो, इत्यादि लोग सभा कों सफल बनाने के लिए उपस्थित रहे। दूसरी ओर दुर्गा सोरेन सेना के केन्द्रीय युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष और धनबाद प्रभारी सुनील पासी ने अपने सेकड़ो समर्थकों के साथ बीजेपी के धनबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी ढुल्लू महतो एवं गिरिडीह प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के समर्थन में वोट देने की अपील की. सुनील पासी ने कहा कि अगर देश में विकास देखना चाहते हैं तो ढुल्लू चंद्रप्रकाश को हाथों को मजबूत कर नरेंद्र मोदी को फिर से एक बार प्रधानमंत्री बनाएं. सुनील पासी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में सेकड़ो घरों में घूम-घूम कर लोगो से भाजपा एवं गठबंधन को वोट देने की लिए लोगों से अपील किया.
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...