विकास कार्य समीक्षा पखवाड़ा के दूसरे दिन विधायक पहुंचे मिश्रा बगान
– लोगों ने की टाटा स्टील यूआईएसएल की बिजली मांग, चुनाव बाद होगा सर्वे
जमशेदपुर : विकास कार्य समीक्षा पखवाड़ा के दूसरे दिन सोमवार को पूर्वी के विधायक सरयू राय ने लक्ष्मीनगर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ जेम्को मिश्रा बगान का सघन दौरा किया। जिसमें मिश्रा बगान के पचास से अधिक नागरिक भी शामिल हुए। इस दौरान सरयू राय का मिश्रा बगान की सड़कों और घरों में जेम्को फैक्ट्री परिसर से निकलने वाले पानी और फ्लाई ऐश के कारण बरसात के दिनों में होने वाले जलजमाव की समस्या की तरफ ध्यान दिलाया गया। साथ ही विधायक को बताया गया कि जेम्को फैक्ट्री परिसर से काफी चौड़े पाइप से पानी आता है और बगान की नालियां पतली होने के कारण घरों में घुस जाता है। लोगों ने विधायक को मिश्रा बगान की सभी सड़कों के किनारे नालियों को दिखाया और फैक्ट्री परिसर से निकलने वाले नाले के स्थान पर भी ले गए। यह देखकर विधायक ने मिश्रा बगान के नागरिकों के बीच ही जेम्को प्रबंधन तथा टाटा लाइन के अधिकारियों से बात कर कहा कि इस बरसात में जेम्को फैक्ट्री परिसर का पानी निकालने के लिए बगान के बाहर से नाला निकाला जाए और बगान में आने वाले नाला को बंद कर दिया जाए। जिसपर जेम्को प्रबंधन के साथ दो दिन बाद इस मुद्दे पर विधायक की वार्ता होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि मिश्रा बगान के घरों में बरसात के दिनों में फैक्ट्री से निकलने वाले पानी के घुसने की समस्या का समाधान करेंगे। इसके अलावा नागरिकों ने जेम्को द्वारा मिश्रा बगान के मैदान को घेर कर फैक्ट्री परिसर में शामिल करने की बात उठाते हुए कहा कि दुर्गा पूजा समेत अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन तथा बच्चों के खेलने-कूदने का बगान में यही एक मैदान है। जिसे फैक्ट्री परिसर में शामिल करने से बस्ती वासियों को काफी कठिनाई होगी। इसपर विधायक ने टाटा स्टील के संबंधित अधिकारी से इस बारे में चर्चा कर मैदान को जेम्को फैक्ट्री परिसर से बाहर रहने देने का अनुरोध भी किया। जिसके बाद अधिकारी ने उनसे कहा कि वे लोग इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे।मिश्रा बगान में टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) की बिजली उपलब्ध कराने की मांग वहां के स्थानीय निवासियों ने की। जिसपर उन्होंने कंपनी के बिजली प्रभाग के अधिकारियों से वार्ता की। वहीं बिजली प्रभाग के अधिकारियों ने कहा कि 15 वर्ग मीटर का भूखंड उपलब्ध हो जाए तो वहां एक सब स्टेशन बनाकर बस्ती को बिजली दे सकते हैं। बस्ती वासियों ने एक स्थान दिखाया और जहां 15 वर्गमीटर का भूखंड उपलब्ध था। वहीं अधिकारियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही वे सर्वे करेंगे और मिश्रा बगान को जुस्को की बिजली उपलब्ध कराने की प्रक्रिया आरंभ करेंगे। इसके बाद विधायक सरयू राय ने सिदगोड़ा बाजार का दौरा किया। जहां कुछ दिन पहले 5 दुकानदारों की दुकानें टाटा स्टील द्वारा ध्वस्त कर दी गई थी। टाटा स्टील लैंड विभाग से बात करने पर पता चला कि जेपीएलई मुकदमा में फैसले के आधार पर दुकानों को तोड़ा गया है। मगर विधायक ने कहा कि ये दुकानें कोई 40 वर्षों से चल रही थी। दुकानदारों के पास टाटा स्टील और जेएनएसी द्वारा वसूले जाने वाले रसीद की प्रतियां भी उन्होंने दिखाई। इसके बाद वहां टाटा स्टील लैंड विभाग के एक अधिकारी भी आए और आश्वासन दिया कि मुकदमा के फैसले के मद्देनजर ध्वस्त की गई दुकानों के दुकानदारों के लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था कराना तथा उन दुकानों के पीछे स्थित आटा चक्की की जमीन नापने के लिए मंगलवार को कंपनी का अमीन वहां जाएंगे और जमीन की मापी के बाद इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर विधायक सरयू राय ने दुकानदारों की रोजी-रोटी चलने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।