मेदिनीनगर: नावाबाजार प्रखण्ड के ग्राम पंचायत रबदा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत बन रहे सड़क सुदृढ़ीकरण योजना में अज्ञात संवेदक व आरडब्लूडी के तकनीकी अधिकारियों की मिलीभगत से जारी भीषण अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों के भीषण आक्रोश के बावजूद भी संवेदक व आर०डब्लू०डी० के अधिकारी अपने रवैए में परिवर्तन नहीं ला रहे हैं,जो अतिशय निंदनीय है।
रबदा पंचायत के ग्रामीणों, समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं व रबदा पंचायत के मुखिया श्रीमती सुमन देवी द्वारा बार-बार आग्रह के बावजूद भी रबदा से लेकर खमडीहा तक सड़क सुदृढ़ीकरण योजना से सम्बन्धित ना तो बोर्ड लगाया गया है,और ना ही ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बावजूद भी ढोड़राही महुआ के पास निर्माणाधीन पतहरिया,रबदा व खमडीहा ग्राम को जोड़नेवाला अति महत्वपूर्ण पूल निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है।बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उक्त सड़क पर उतरकर घटिया पूल व सड़क निर्माण कार्य का उग्र विरोध किया , घटिया निर्माण कार्यों की स्तरहीन गुणवत्ता को स्वीकार कर संवेदक को सही तरीके से कार्य करने का निर्देश झारखण्ड में ग्रामीण विकास से सम्बन्धित सड़क निर्माण आदि कार्यों में खूलेआम कमीशनखोरी की वजह से ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम समेत अन्य लोग जेल पहुंच गए, बावजूद इसके भ्रष्ट संवेदकों व तकनीकी अधिकारियों की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है।पूरे प्रखण्ड में उपरोक्त योजना के तहत सात सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य को एक ही संवेदक द्वारा घटिया तरीके से कराने की बात लोकचर्चा का विषय बना हुआ है। इस विषय को झारखंड क्रांति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने जिले के उपायुक्त महोदय व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन जी से सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सघन निगरानी कराने की मांग किया हैं।