जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकरी सह डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय गोलचक्कर (जुबली पार्क मुख्य प्रवेश द्वार) में स्काई बैलून लगाकर मतदान का संदेश दिया गया है। मौके पर उपस्थित डीडीसी मनीष कुमार एवं स्वीप कोषांग की पूरी टीम ने 09-जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही स्काई बैलून के माध्यम से मतदान 25 मई को लेकर जिले के मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास है। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। हमारे एक वोट से फर्क पड़ता है। मतदान दिवस के दिन अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भी साथ लेकर बूथ पर जाएं। उन्होंने 25 को 25 लोगों के साथ बूथ पर जाने की अपील भी की। वहीं जिला का मतदान प्रतिशत बढ़े इसे लेकर मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी पर बल भी दिया।
Related posts
-
लेट्स सेलिब्रेट इन स्टाइल” थीम पर आधारित होगा 31 दिसंबर का कार्यक्रम – नीरज सिंह
जमशेदपुर : साल 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर... -
एसडीएम ने ऑब्जर्वेशन होम एवं बाल गृह का किया औचक निरीक्षण
– बीड़ी, गांजा, रस्सी, मोबाइल देख जताई नाराजगी, प्रबंधन को कार्यशैली में सुधार के दिए... -
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस...