गोमो: गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत टुंडी विधानसभा क्षेत्र के टुंडी हाई स्कूल मैदान में आयोजित एनडीए के विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने चंद्र प्रकाश चौधरी को भारी मतों से केला छाप पर बटन दबाकर नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो ने ग्रामीणों से एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के भारी मतों से विजय बनाने तथा केन्द्र में मोदी सरकार को फिर से सत्ता में लाने की बात कही।