हिरणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक की गई

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: हिरणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ टुडू दिलीप की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग पलाश झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा संचालित सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं के साथ स्वीप कोषांग कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सखी मंडल की महिलाओं को मतदान से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर अहम पहलू के बारे में बताया गया। बीडीओ श्री टुडू दिलीप ने कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग के माध्यम से सखी मंडल की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपना भागीदारी सुनिश्चित कर भूमिका निभा रही है।इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस निशिकांत नीरज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पीरामल सुदीप्तो हाजरा, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हिरणपुर कुंदन कापरी, विवेक कुमार, जेएसएलपीएस के कर्मी उपस्थित थे।

Related posts