पाकुड़ संवाददाता।
पाकुड़: युवा वर्ग के समाज सेवी ने गोसाईपुर के कोयला मोड़ गोकुलपुर, एवम् दुर्गापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क भोजन का वितरण किया गया। समाज सेवी ने कहा कि स्वेच्छा से ऐसे समाज हित में कार्य करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं और जब भी मौका मिलता है ऐसे समाज हित में कार्य करने की तो हमेशा समाज सेवी के सदस्य तत्पर रहते हैं। मौके पर गोपी सिंह ,आदर्श जयसवाल, नजरूल , विशाल कुमार, देवाशीष एवम् नीरज कुमार राउत यादि उपस्थित थे।