बड़कागांव: हजारीबाग के 13 माईल के पास एक हाईवा ने तैतीस हजार के बिजली पोल टक्कर मार दिया .जिससे दिन भर बिजली गुल रही. बिजली काटने से बड़कागांव का जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. बड़कागांव के इलेक्ट्रॉनिक दुकान , आरा मशीन, तेल पेराई मशीन आटा चक्की मशीन प्रभावित रहा. वहीं बिजली से संबंधित जल नल भी नहीं चलने से लोगों के बीच पानी की समस्या बनी रही.
विद्युत कर्मियों के अनुसार सड़क निर्माण के लिए ले जा रहा मटेरियल एक हाईवा (जेएच 02 एएक्स – 1018) पलट कर 33000 बिजली के पोल में टकरा गया. जिससे वह बिजली का खंबा क्षतिग्रस्त हो गया . घटना सुबह 3:00 बजे की बताई जा रही है. दिन भर क्रेन (हाइड्रा)की व्यवस्था करते रहने के कारण बिजली विभाग द्वारा पोल एवं तार को मरम्मत नहीं किया जा सका. समाचार लिखे जाने तक पलटा हुआ हाईवा गाड़ी को 6:00 बजे शाम से उठाने का प्रयास किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यह हाईवा सड़क निर्माण की सामग्री को हजारीबाग से रांची डकरा ले जा रहा था. हाईवे का ब्रेक फेल हो जाने के कारण असंतुलित होकर सड़क के बाईं ओर 33000 बिजली के पोल को टक्कर जा मारी . घटना के बाद चालक फरार हो गया.बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रभात कुमार द्वारा हईवा मलिक पर बड़कागांव थाना में आवेदन देकर2,88,000 जुर्माना लगाया गया है.