एसपी सिटी ने घटनास्थल पहुंचकर की जांच, सीसीटीवी फुटेज से की जा रही पहचान
जमशेदपुर: 25 मई शनिवार को जमशेदपुर संसदीय सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। बावजूद इसके अपराधी बेखौफ होकर दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं और जो पुलिस के लिए चुनौती है। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार की दोपहर लगभग 1: 45 बजे घटी है। जिसमें बाइक सवार तीन अपराधियों ने सोनारी थाना अंतर्गत एरोड्रम के पास स्थित एमबी ज्वेलर्स में खुलेआम हथियार के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधी नगद 2 लाख रुपए समेत लगभग 50 लाख रुपए के गहने लूटकर फरार हो गए। जिसके बाद दुकानदार ऋषभ जैन ने मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी। साथ ही सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच भी की। इस दौरान पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच भी की। जिसमें पूरी घटना कैद हो चुकी है। जबकि मामले में भुक्तभोगी ऋषभ जैन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वे दुकान पर मौजूद थे। दुकान में दो कर्मचारी और एक ग्राहक भी मौजूद था। इसी बीच दुकान में तीन युवक घुसे और गहने दिखाने की बात कही। मगर युवकों की गतिविधि देखकर उन्होंने गहने दिखाने से मना कर दिया। वहीं युवकों ने चांदी की अंगूठी देखने को मांगी। अंगूठी दिखाते ही तीनों ने हथियार निकाल लिया और जिसमें से एक युवक के पास कार्बाइन था। जिसके बाद तीनों ने 15 मिनट के अंदर ही दुकान से नगद और गहने लूटकर बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पाकर एसपी सिटी मुकेश लुनायत भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका भी मौजूद थे।