पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: राजमहल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ताला मराण्डी के पक्ष में पाकुड़ विधानसभा के नवीनगर मंडल के झिकरहाटी पूर्वी पंचायत के टिक्करपाड़ा,कांकड़बोना में लोगों से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए आगामी 1 जून को कमल छाप पर बटन दबाकर ताला मराण्डी जी को आशीर्वाद देने का आग्रह किया।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राजमहल लोकसभा के सह संयोजक सादेकुल आलम के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसंपर्क अभियान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, किसान मोर्चा के प्रदेश का समिति सदस्य अनिकेत गोस्वामी और अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मुस्तफा शेख मौजूद थे। उक्त क्षेत्र के जनमानस के बीच मोदी जी को लेकर जबरदस्त उत्साह है। लोगों ने कहा कि मोदी जी गरीबों के हित के लिए सबका साथ सबका विकास की परिभाषा को चरितार्थ किया है और हम जनमानस को सारी सुविधाओं को सीधे हम तक पहुंचा है। कांग्रेस के 70 सालों के कार्यकाल में सिर्फ हम सबों को छलने का काम किया है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के आवास से लेकर रसोई एवं उनके स्वास्थ्य तक की चिंता करते हुए सारी सुविधाओं को हम गरीबों को उपलब्ध कराया है। इसीलिए गरीबों के हित में एक बार फिर मोदी सरकार को केंद्र में आना तय है और हमारा वोट नरेंद्र मोदी को ही जाएगा।जन सम्पर्क अभियान में कौशर शेख बाबर अली लुतफुल शेख ललाखोर शेख जालू शेख सलाम शेख नूर इस्लाम शेख सेनारूल शेख मुमताज शेख लाल मोहम्मद शेख आदि दर्जनों ग्रामवासी मौजूद थे।