डिजिटल युग में कंप्यूटर की पढ़ाई जरूरी है : पूर्व मुखिया
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के हरली पंचायत स्थित सती इंग्लिश अकैडमी कंप्यूटर लैब का उद्घाटन पूर्व हरली मुखिया बिगेश्वर महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया बीगेश्वर महतो ने कहा कि आज के इस डिजिटल जमाने में कंप्यूटर की शिक्षा का होना बहुत ही लाभकारी है .इससे बच्चे काफी लाभान्वित होंगे.और जीवन जीने के नए आयाम को सीखेंगे. यह विद्यालय काफी सालों से शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सेवा बच्चों को देते आ रहे हैं .और कंप्यूटर लैब को बनाकर तकनीकी ज्ञान को देना बच्चो लिए एक उपहार है. विद्यालय के प्रबंधक किशोरी महतो ने कहा कि हमारा लक्ष्य है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को तकरीर की शिक्षा देना. प्राचार्य राजू कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में प्रतिभा निखारना हमारा उद्देश्य है. समारोह में विशिष्ट अतिथि धानेश्वर महतो, कार्तिक महतो, कन्हैया कुमार , केशव कुमार एवं बिंदु गुप्ता तथा शिक्षक गण, विद्यार्थी गण समेत अभिभावक उपस्थित थे.