जमशेदपुर : जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत से लोकसभा संसदीय क्षेत्र जमशेदपुर में औसतन 64.3 प्रतिशत का मतदान हुआ है और जिसे जिला प्रशासन की उपलब्धि मानी जा रही है। वहीं अगर 6 विधानसभा क्षेत्र का आंकड़ा देखा जाय तो पहले स्थान पर बहरागोड़ा क्षेत्र है और जहां 70. 25 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसके बाद पोटका में 70.7 प्रतिशत, घाटशिला में 68.16 प्रतिशत, जुगसलाई में 67.59 प्रतिशत, जमशेदपुर पूर्वी में 56.66 और जमशेदपुर पश्चिम 56.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बहरागोड़ा में सबसे ज्यादा और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा। जिसके तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अन्नय मित्तल ने शनिवार की संध्या प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि यह प्रतिशत 5 बजे तक हुई ईवीएम वोटिंग की है। मगर अब भी कुछ स्थानों पर कतार लगी हुई है। इसके अलावा पोस्टल बैलेट का आंकड़ा आना अभी बाकी है। ऐसे में 67 प्रतिशत मतदान होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।
Related posts
-
एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने लोगो से किया जनसंपर्क, बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद
जमशेदपुर : रोजाना की तरह मंगलवार भी एनडीए गठबंधन में शामिल आजसू प्रत्याशी सह पूर्व... -
टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम “क्रांति” ने श्रीलंका में आयोजित आईसीक्यूसीसी 2024 में जीता स्वर्ण पदक जीता
जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम क्रांति ने श्रीलंका में आयोजित इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन... -
सैमसंग इनोवेशन कैम्पस ने 3500 युवाओं को किया तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित
जमशेदपुर : सैमसंग इंडिया ने अपने सैमसंग इनोवेशन कैम्पस (एसआईसी) प्रोग्राम के तहत वर्ष 2024...