मेदिनीनगर : मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों की सहूलियत के लिए लगी एक लिफ्ट दो दिनों से खराब पड़ा हुआ है। लिफ्ट खराब होने से यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।लिफ्ट खराब होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और ऑपरेशन के मरीजों को उठानी पड़ रही।
अस्पताल में अपने मरीज से मिलने आए 50 वर्षीय शांति देवी ने बताया कि उसको किसी मरीज को देखने के लिए दूसरे फ्लोर पर जाना था। लिफ्ट खराब होने की वजह से उनको सीढ़ियों के सहारे दूसरी मंजिल पर जाना पड़ा।वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों ने बताया कि अस्पताल का लिफ्ट हमेशा खराब रहता है। जिसके वजह से मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मेदिनीनगर : मानसिक तनाव में आकर 16 वर्षीय युवति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या