मेदिनीनगर: पलामू पलामू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में 25 मई को 14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म की घटना हुई थी. पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़िता ने आरोपी देवनाथ सिंह उर्फ देवनाथ कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।25 मई को पलामू के मनातू थाना क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग हैंडपंप पर पानी भर रही थी. इसी क्रम में देवनाथ सिंह मौके पर पहुंचा और नाबालिग का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद आरोपी नाबालिग को गांव के नदी किनारे ले गया, जहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने मनातू थाना को पूरे मामले की जानकारी दी।दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद देवनाथ सिंह फरार हो गया था और अपने एक करीबी रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ था. जिसका पता चलते ही पुलिस ने छापेमारी कर देवनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि घटना उस समय घटी जब नाबालिग हैंडपंप पर पानी भरने गयी थी. आरोपी के खिलाफ POCSO समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...