जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज के पास कचड़ा डंपिंग यार्ड में गैंताडीह निवासी 46 वर्षीय राजू अग्रवाल की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई। वहीं रविवार की देर रात्रि उसका शव घर से 500 मीटर की दूरी पर डंपिंग यार्ड में पाया गया। जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस दौरान जांच करने पर पुलिस ने शव के पास से खुन से सना हुआ एक बांस और पत्थर भी बरामद किया है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि राजू की हत्या पत्थर से कुचकर की गई है। मृतक राजू घर से ही राशन सप्लाई का काम करता था। घटना के बाद पत्नी प्रियंका अग्रवाल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ थाने में हत्या का एक मामला भी दर्ज कराया गया है। मामले में पत्नी ने बताया कि पति शराब पीने का आदी था और वे शाम को घर से शराब की बोतल लेकर ही निकले थे। वहीं रात में उसके दोस्त उन्हें ढुंंढते हुए घर भी आए थे। जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिवार के सदस्य उन्हें खोजने के लिए निकले और वहां गए जहां वे दोस्तों के साथ अक्सर शराब पीते थे। मगर उसी जगह पर उनका शव मिला। जबकि मामले में थाना प्रभारी फैज अहमद ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। साथ ही साथ अवैध संबंध को लेकर भी जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक का पर्स और एक मोबाइल भी गायब है। जिसका पता लगाया जा रहा है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...