मेदिनीनगर : विश्रामपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ गांव निवासी ननकू साव की पत्नी सोना देवी उम्र 50 वर्ष मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई।इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया की सोना देवी अपने घर के पास मोटरसाइकिल से उतर रही थी।इसी बीच उन्हें चक्कर आ गया।
जिसमे मोटरसाइकिल से गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गए।इसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के बाद भी सोना देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।