पैरवी वाले लोग नहीं कर रहे हैं हेलमेट का प्रयोग
मेदिनीनगर: ट्रैफिक पुलिस भीषण गर्मी में भी लोगो की जान बचाने का काम कर रही है। जहां लोग भीषण गर्मी में अपने घरों में दुबके हुवे है।वही सड़क दुर्घटना को देखते हुए ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद अपने जवानों के साथ बुधवार को चिलचिलाती धूप में शहर थाना के समीप और छह मुहान चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाते देखे गए।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने लोगो से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने का आग्रह किया।बताते चले की बीना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोग प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है।जिसमे कई लोग घायल हो रहे है तो कई लोगो की जान भी जा रही है।इसके बाद भी लोग बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे है। ट्रैफिक प्रभारी प्रतिदिन बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड दर्जनों वाहन को पकड़ रहे हैं, पकड़े गए वाहन का फाइन भी इनके द्वारा किया जा रहा है। उसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है।वही वाहन पकड़े जाने पर लोग पैरवी करने लगते है। इसके वजह से ट्रैफिक प्रभारी प्रतिदिन परेशान रहते हैं। ट्रैफिक प्रभारी के द्वारा प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान से लोगों में सुधार देखा जा रहा है। वाहन चेकिंग के डर से लोग अब हेलमेट का प्रयोग करने लगे हैं। कुछ ही लोग हैं जो की हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। क्योंकि इनका कहीं ना कहीं से पैरवी रहता है। यह लोग भी जानते हैं कि वाहन पकड़े जाने पर पैरवी के बल पर वाहन छूट ही जाएगा।