धनबाद: बाघमारा डीएसपी आनंद मिंज ने सिजुआ स्थित ऑफिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त दिलदार आलम के घर पर छापामारी किया गया, जहाँ अभियुक्त दिलदार आलम के कमर के बाँये तरफ एक लोडेड देशी कट्टा के साथ पकड़ा गया । तत्पश्चात विधिवत लोडेड देशी कट्टा को जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अग्रतर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उक्त जानकारी श्री मिंज ने कहा कि 31.05.2024 को प्रातः गस्ती को गुप्त सुचना मिली कि दिलदार आलम, उम्र- 24 वर्ष. प०- ईबरार अहमद, सा०-भुईयाँ चितरो, थाना- तोपचांची, जिला-धनवाद के द्वारा अवैध हथियार खरीद-बिक्री किया जाता है, उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई में जप्त सामान में एक 8 mm का जिंदा गोली लोडेड देशी कट्टा, छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी पु० शि०-सह-थाना प्रभारी तोपचाँची, संजय कुमार,अ० नि० कुमार नितिन पोद्दार, तोपचाँची थाना,पु० अ० निए सुरेश उराँव, तोपचाँची थाना, स0अ0 नि० कामेश्वर नाथ दूबे, तोपचाँची थाना, आरक्षी विनय कुमार गुप्ता, तोपचाँची थाना रिजर्व गार्ड।आरक्षी राज कुमार, तोपचाँची थाना रिजर्व गार्ड पु० नि०-सह-थाना प्रभारी इत्यादि उपस्थित थे.
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...