जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत कुदलुंग गांव में रविवार की सुबह लगभग 6 बजे स्थानीय युवक ने उसी गांव के रहने वाले 60 वर्षीय निताई महतो नामक व्यक्ति की पहले तो हत्या कर दी। जिसके बाद युवक उसके सर को धड़ से अलग कर गांव में लेकर घूमता रहा। इस दौरान युवक कटा हुआ सर लेकर अपने घर पहुंचा। यह देखकर परिजनों ने उसे रस्सी से बांध दिया और फिर इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी। वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले आई। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मामले में बताया जा रहा है कि मृतक निताई महतो सुबह 4 बजे आम तोड़ने की बात कहकर घर से निकला था। इस बीच मिथुन नामक युवक ने उसकी हत्या करने के बाद सर को धड़ से अलग कर गांव में लेकर घूमता रहा। जिसकी सूचना पाकर निताई का बेटा प्रहलाद महतो भी मौके पर पहुंचा। मामले में प्रहलाद ने बताया कि उसके पिता कुछ नहीं करते थे। मगर मां सब्जी बेचने का काम करती है। जिसको लेकर पिता आम चुनने के लिए घर से निकले थे। उसने कहा कि घर से आधे किमी की दूरी पर मिथुन का घर है। उसने पिता की हत्या की और सर को धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं उसने पिता के कपड़े तक उतार दिए। जिसके बाद वह पिता के सर को लेकर अपने घर पहुंचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...