टंडवा: पर्यावरण सप्ताह पर वन विभाग के तत्वावधान में टंडवा वन प्रक्षेत्र के बरकुटे- कुडलौंगा गांव के समीपवर्ती जंगल में तथा कोयद जंगल के ढीभर में सोमवार को पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह सह वृक्ष बचाओ अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जंगलो का वृक्ष बचाओ संकल्प को लेकर वृक्षों पर रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले ग्रामीणों के द्वारा वन देवी की पूजा अर्चना की गई ।ग्रामीणों के द्वारा वन देवी से वन रक्षा को लेकर आह्वान किया जिसके उपरांत वन विभाग के प्रभारी वनपाल ललटू कुमार, सुनील उरांव के द्वारा ग्रामीणों को जंगल बचाने का शपथ दिलाया। इसके बाद ग्रामीणों ने पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर उसे बचाने का संकल्प लिया। मालूम हो कि पर्यावरणविद् उमेश प्रसाद के द्वारा लगातार अपने आसपास के क्षेत्रों में जंगल बचाओ अभियान को लेकर बीते 5 वर्षों से प्रयासरत हैं। पर्यावरण विद उमेश ने अपने संबोधन मे कहा कि जंगल में असंख्य जीव जंतुओं का आश्रय है जिसे उजाड़कर अस्तित्व को संकट में डाला जा रहा है। शुद्ध हवा-पानी के लिए जंगल को बचाना ही होगा। वही कोयद पंचायत के मुखिया किसुन राम ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा पेड़ पौधे काटा जा रहा जिसके कारण पर्यावरण को क्षति पहुंच रही हैं।जंगल बचाना हम सभी की जिम्मेवारी है। इस मौके पर ललटू कुमार, जयराम उरांव, राकेश कुमार, अंकित कुमार, मुरारी प्रजापति, रोशन कुमार इंद्रदेव शामिल थे.
मौके पर मुखिया किशुन राम,बरकुटे के वार्ड सदस्या बबिता देवी, महिला सखी मंडल दीदी कंचन देवी, सहायक शिक्षक गोपाल साव, सरपंच पति रामधनी राम, कामेश्वर राम, समाजसेवी दिगम्बर साव, सुभाष राम, बासुदेव राम, घमन राम, प्रयाग राम, रामजतन राम, भुनेश्वर प्रसाद साहु , प्रसाद राम, पप्पू राम, रंजीत राम, कैलु भुइयां वहीं सराढु के उपका पानी से मुनेश्वर यादव, नरेश महतो, उगन महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
फोटो: पेड़ में रक्षा सूत्र बांधते मुखिया व अन्य।