विधायक सरयू राय ने विजया गार्डेन के भुक्तभोगियों से की मुलाकात, एसएसपी व एसपी सिटी ने जल्द खुलासे का दिया आश्वासन

जमशेदपुर : बिरसानगर थाना अंतर्गत विजया गार्डेन में हुई चोरी की बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश जल्द होगा और चोर पकड़े जाएंगे। जिसके बाद विजया गार्डेन परिसर में सुरक्षा मुकम्मल करने के प्रावधान किए जाएंगे। यह आश्वासन विधायक सरयू राय को जिले के एसएसपी, एसपी सिटी और विजया गार्डेन सोसायटी के प्रबंध निदेशक फणि महतो ने दिया है। उन्होंने कहा कि फणि महतो फिलहाल सिंगापुर में हैं और उनसे मेरी बात दूरभाष पर हुई है। विधायक ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस का पूरा ध्यान अभी चोरी के मामले का उद्भेदन करने, अपराधियों को पकड़ने और चोरी गई संपत्ति को बरामद करने पर है। यह होते ही विजया गार्डेन के भौगोलिक विस्तार का अध्ययन कर यहां की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने पर पुलिस और प्रबंधन एक सशक्त योजना लागू करने का कार्य करेंगे। विजया गार्डेन जमशेदपुर की एक प्रतिष्ठित सोसायटी है और जहां के निवासी प्रति माह यहां के प्रबंधन को एक बड़ी धनराशि जनसुविधा एवं सुरक्षित जनजीवन के लिए देते हैं। बावजूद इसके चोरी की घटनाएं होने से लोगों के मन में भविष्य को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है। वहीं चोरी की इस घटना से सोसायटी की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है। चोरी का उद्भेदन करना, चोरों को पकड़ना और चोरी का माल बरामद करना तो पुलिस का दायित्व है। पर इतने विशाल भूखंड पर महंगे फ्लैट एवं भवन खरीद कर निवास करने वालों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ एवं भरोसेमंद होना जरूरी है। ये सोसायटी के प्रबंधन के साथ-साथ हम सबकी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि विजया गार्डेन का भौगोलिक विस्तार और आवागमन के रास्तों के सार्वजनिक उपयोग की विशेष परिस्थिति के मद्देनज़र यहां की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए विशेष उपाय करने होंगे। प्रबंधक के सिंगापुर से लौटने के बाद इसपर पहल की जाएगी।विधायक सरयू राय ने सोमवार चोरी के भुक्तभोगी परिवार से विजया गार्डेन पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने डुप्लेक्स में घुमाकर चोरों की कारगुजारियों को भी दिखाया। चोरों ने निकलते वक्त अपने कुछ कपड़े और कुछ अन्य निशान छोड़े हैं और जो शायद पुलिस की जांच में मददगार साबित हों। जिसपर विधायक ने पुनः एसएसपी से बात कर खोजी श्वान दल का उपयोग करने का सुझाव दिया। जिसे उन्होंने अविलंब स्वीकार किया। भुक्तभोगी परिवार की दास्तां सुनने के बाद वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि विजया गार्डेन में न केवल सुरक्षा व्यवस्था लचर है। बल्कि यहां के प्रबंध कर्मी भी सक्रिय नहीं है। प्रबंधन कर्मियों को जितनी सक्रियता बरतनी चाहिए, उसका घोर अभाव है। वे संवेदनशील नहीं है। विधायक को लगता है कि विजया गार्डेन की सुरक्षा केवल सोसायटी प्रबंधन पर नहीं छोड़ा जा सकता। इसमें जमशेदपुर पुलिस को भी सक्रिय भूमिका निभानी पड़ेगी। संतोष की बात है कि जिला पुलिस के आला अधिकारी और सोसायटी के प्रबंध निदेशक भी इसके लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि विजया गार्डेन की यह घटना शहर की सभी आवासीय परिसरों एवं सोसायटियों के लिए सुरक्षा प्रबंधन की नई राह खोलेगी।

Related posts